बिलासपुर (घुमारवीं). घुमारवीं छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही चार दिवसीय अंडर-19 छात्र वर्ग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई. समापन समारोह में शिक्षा निदेशक उच्च डॉक्टर बीएल बिंटा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं उन्होंने विजेता बच्चों को सम्मानित किया. बैडमिंटन में शिमला जिला ने प्रदेश भर के 12 जिलों से पहला स्थान झटका. जबकि ऊना को दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा.
शारीरिक संघ के प्रधान धर्मपाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. जिनमें स्कूल के छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में लोक नृत्य पेश किया. मुख्य अतिथि ने बच्चों की तैयारी करवाने वाली अध्यापिकाओं की सराहना की. मुख्य अतिथि बिंटा ने प्रतियोगिता में सहयोग करने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा राज्य से आए जिला शारीरिक, डीपीओ को भो स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया. मुख्य अतिथि ने खेल प्रबंधन को 31000 रूपये की सहयोग राशि भी प्रदान की.
बिलासपुर बना कुश्ती में विजेता
वॉलीबॉल में शिमला विजेता तो मंडी उप-विजेता, कबड्डी में ऊना प्रथम तो सोलन दूसरे स्थान पर रहा. खो-खो की विजेता ट्रॉफी शिमला के नाम रही, जबकि रनरअप की ट्रॉफी सोलन के नाम रही. टेबल टेनिस में कांगड़ा विजेता बना तो मंडी उप-विजेता रहा. बेडमिंटन में शिमला अव्वल तो ऊना दूसरे स्थाल पर रहा. कुश्ती प्रतियोगिता में ओवर ऑल चेंपियन का खिताब बिलासपुर के नाम रहा, जबकि राज्य स्तरीय कुश्तियों का खिताब भी बिलासपुर ने ही झटका. इसके अलावा स्टेट विजेता स्पॉट्स होस्टल रोहड़ू बना. मार्चपास्ट की ट्रॉफी पर सोलन की टीम ने कब्जा किया.