सोलन. प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को कैश लेस स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं अब तक चालाई गई हैं, जिसमें स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान की जा रही है, लेकिन जो लोग किसी भी उस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र नहीं हैं उनके लिए अब यूनिवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन स्कीम चलाई गई है.
इस योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक स्वास्थ्य कार्ड पर परिवार के 5 सदस्यों के नाम दर्ज किए जा सकते हैं. एक वर्ष के लिए सरकारी अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के लिए नियमों के तहत तय शुदा राशि तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
इसके लिए 365 रुपए कार्ड बनाते समय स्वास्थ्य विभाग के खाते में जमा किए जा रहे हैं. कार्ड बनाने के लिए लोक मित्र केंद्रों को अधिकृत किया गया, या किसी भी कंप्यूटर सेंटर में जाकर फार्म भरा जा सकता है.
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके धरोच ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई यूनिवर्सल स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आम बीमारी से लेकर गम्भीर बीमारी के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके लिए 30 हजार रुपए से लेकर सवा दो लाख रुपए तक आने वाले खर्च को स्वास्थ्य विभाग वहन करेगा.
उन्होंने कहा कि ये कार्ड प्रतिवर्ष 365 रुपए की फीस अदा कर नवीनीकरण करवाया जा सकेगा. सोलन में अभी तक करीब सात सौ कार्ड बनाये जा चुके हैं.