सिरमौर(शिलाई). क्षेत्र के बड़वास गांव में पिछले 3 महीनों से डिपो का राशन नहीं मिल रहा, लेकिन प्रशासन का इसपर कोई ध्यान नहीं है. इस गांव में जो पहले डिपो लाता था उसने किसी वजह से राशन डिपो पद छोड़ दिया लेकिन उसके बाद से प्रशासन सो रहा है और पिछले तीन महीनों से गांव में राशन डिपो से वंचित है.
बड़वास गांव के पूर्व प्रधान रामलाल, पूर्व प्रधान मीत सिंह, पूर्व प्रधान खत्री सिंह, पूर्व प्रधान रमेश चौहान, जय सिंह चौहान प्रवेश चौहान, नवयुवक मंडल उपप्रधान सुनील चौहान, धनवीर सिंह, सोहन सिंह, कर्म सिंह, शांति स्वरूप, दयाल सिंह, नवयुवक मंडल प्रधान जगमोहन सिंह, सुरेंदर सिंह, कर्ण नम्बरदार, बाबू राम, इंद्र सिंह, मोहन सिंह चौहान, नारायण चौहान, रंजीत चौहान, रामानंद चौहान संत राम, मनोज कुमार, साधु राम, भरत सिंह, बहादुर चौहान, सूर्या चौहान, खत्री सिंह बबलू, बलबीर चौहान, वीजा राम, दीपचंद, गुमान सिंह, राजेन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह जय सिंह, सुरेश कुमार, सागर सिंह, सुरेश चौहान, जीवन सिंह, पूर्ण सिंह, सतीश चौहान, रोशन लाल, अनिल चौहान, पूर्ण चौहान, विशाल चौहान, इंद्र सिंह चौधरी, सीता राम, चमेल सिंह, कर्म सिंह, नोमी देवी, सुमित्रा देवी, सत्या देवी, आशा देवी, विना देवी, सहित सैकड़ो लोगों का कहना है कि पिछले 3 महीने से डिपो का राशन नहीं मिल रहा, इसलिये मजबूरन दुकानों से महंगा राशन खरीदना पड़ रहा है.
दुकानदार अपने मर्जी से राशन महंगा दे रहे है, जो मन में आये वो मूल्य लगाते है उसके बाद भी लोगों को दुकानों से राशन खरीदने के लिए लिए 10 कि.मी सतौन और 30 किलोमीटर के करीब पांवटा से राशन लाना पड़ता है जिस पर गांव के लोगों पर डबल मार पड़ रही है.
गांव के सभी लोगों ने कहा की अगर जल्द से जल्द इसका समाधान न किया गया तो मजबूरन लोगों को सिरमौर डीसी और खाद्य आपूर्ति विभाग से मिलना पड़ेगा ताकि लोगों को उचित दाम मूल्य वाला राशन मिल सके.