हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वीरभद्र सरकार विकास व जनकल्याण सुनिश्चित करने में यकीन करती है, जबकि भाजपा रथ यात्राएं निकालकर जनता को भ्रमित करने व प्रचार पाने में यकीन रखती है. देश की जनता भाजपा नेताओं द्वारा निकाली जा चुकी रथ यात्राओं का हश्र देख चुकी है. भाजपा ने सबसे पहले अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में रथ यात्रा निकाली थी, लेकिन भाजपा की केंद्र में दो बार सरकार बनने के बाद राम मंदिर आज तक नहीं बना सकी है.
हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा ने अपनी सरकार के अंतिम दिनों में विकास यात्रा निकाली थी. इसके बावजूद प्रदेश की जनता ने भाजपा को नकार दिया. अब फिर से भाजपा नेता रथों पर सवार होकर यात्राओं पर निकले हैं लेकिन आम आदमी भाजपा नेताओं से यह जानना चाह रहा है कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनावों के दौरान जनता से किए गए अपने वायदे कब पूरा करेगी. कब देश की जनता के बैंक खातों में 15 – 15 लाख रुपए की राशि जमा करवाएगी, कब देश के बेरोजगार नौजवानों के लिए नौकरियों का पिटारा खुलेगा और कब विदेशों से काला धन वापस वापस आएगा.
वीरभद्र सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण के लिए मुस्तैदी से योजनाओं को बनाकर उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है और विकास का पहिया ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया है.