बड़सर(हमीरपुर). गांव कड़धोह में गर्मियां शुरू होने से पहले ही पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है. गांव में 15 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. गांववासियों का कहना है कि जब भी पानी के मामले पर विभाग के कर्मचारियों से पूछा जाता है तो विभाग के कर्मचारी भी गोलमोलल जवाब देकर निकल जाते हैं. गांव में पीने के पानी की किल्लत की वजह से लोगों को दूर-दूर से सिर पर ढोकर पानी लाना पड़ रहा है.
गांव के पुराने प्राकृतिक जलस्रोत भी वहां से पानी न लाने की वजह से खराब हो गए हैं. उनका पानी भी अब दूषित हो चुका है क्योंकि ग्रामवासी अब पूरी तरह से नलों पर निर्भर हो गए हैं या कहीं-कहीं विभाग ने जो हैंडपंप लगाए हैं उनसे पानी भरकर प्यास बुझा रहे हैं.
करें व्यवस्था
स्थानीय निवासी किशोर चंद्र, व्यास देवी, सुनीता, रंजु ने कहा कि यदि विभाग ने शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया तो मजबूरन लोगों को विभाग के कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा. लोगों ने विभाग से मांग की है कि वह लोगों के लिए पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था करें.
वहीं सहायक अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. तीन दिन पहले बिजली का ट्रांसफार्मर जलने से पानी की आपूर्ति ठप हुई थी. लेकिन अब सुचारू सप्लाई की जा रही है, मगर यदि फिर भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है तो इस बारे में वह जांच करेंगे.