शिमला. ”हिमाचल प्रदेश में बनने जा रही नई सरकार शिमला रिज मैदान पर शपथ लेगी. मुख्यमंत्री कोई भी बने लेकिन शपथ समारोह में पीएम मोदी, अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के सीएम व सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. भाजपा को जीत की खुशी तो है पर जहां हारे वहां हार का गम भी है. मुख्यमंत्री की ताजपोशी को लेकर हमें भी बेसब्री से इंतजार है. शान्ता कुमार ने सही कहा कि नारेबाजी वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए. कार्यकर्ता हर जगह कंधे से कंधे मिलाकर काम करते रहे. पर भगवान को शायद कुछ नेताओं की जीत मंजूर नहीं थी.” यह सभी बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं.
पत्रकारों से आगे बात करते हुए उन्होंने कहा- ”हर सीट पर काम हुआ. लोगों को नए लोग अच्छे लगते हैं. हार के अनेकों कारण हो सकते हैं. कई जगह यूथ भी हारे हैं. कांग्रेस प्रदेश में पहली बार पांच सीटों पर तीसरे नम्बर पर चली गई. उनकी जमानत जब्त हो गई. पार्टी से निकाले लोगों को बहाल करने की यह वजह है. लोगों ने बड़ी उम्मीद से सरकार बनाई है जिस पर हम खरे उतरेंगे. प्राथमिकता पर जनता के काम रहेंगे. हमने विधानसभा के चुनाव में कड़ा संघर्ष किया. हिमाचल में 48% मत प्राप्त हुआ. एससी में 17 में से 13, ट्राइबल में 3 में से 3, 6 महिलाओं में से 3 सीटे हमने जीती.”
श्री सत्ती ने कहा- “नोटबंदी और जीएसटी पर भारी दुष्प्रचार के बावजूद भी प्रदेश के 12 जिला मुख्यालयों में से भाजपा ने 8 जिला मुख्यालयों में जीत दर्ज की है, जिससे यह साबित होता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं का भारी समर्थन भाजपा के पक्ष में रहा है. प्रदेश में जिस भी पार्टी की सरकार बनती है वह 4-5% मत प्रतिशत के अंतर से बनती है. लेकिन इस बार 7% से अधिक मत प्रतिशत से भाजपा सरकार बनाने जा रही है जो कि अब तक का सबसे बड़ा मत प्रतिशत है.”