मंडी. एक तरफ जहां प्रदेश भर में छात्र राजनीति को बंद करने के लिये सरकार ने कॉलेजों में चुनावों पर रोक लगा दी है, वहीं इसके बावजूद कालेजों में छात्र संगठन राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला मंडी के राजकीय बल्लभ महाविद्यालय का है. पूरे कॉलेज परिसर में हर जगह छात्र संगठन एबीवीपी के बैनर-पोस्टर आदि लगे हुये हैं. इस पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने कड़ा ऐतराज जाहिर किया है और एबीवीपी पर कॉलेजों में राजनीति करने का आरोप लगाया है.
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हमित जंवाल ने कहा कि एबीवीपी मंडी, कॉलेज में माहौल खराब कर रही है. उन्होने कहा कि जिस प्रकार से एबीवीपी ने कॉलेज परिसर में बैनर और होर्डिंग लगाये हैं उससे मंडी कॉलेज कम एबीवीपी का कार्यालय ज्यादा लग रहा है. एनएसयूआई ने कॉलेज प्रशासन से परिसर के अन्दर लगे सभी बैनरों आदि को तुरन्त हटवाने का अनुरोध किया है. एनएसयूआई की मांग है कि जब कॉलेजों में छात्र राजनीति पर रोक है तो किसी भी प्रकार के प्रचार की क्या जरुरत है.
हमित ने एबीवीपी छात्र संगठन पर कॉलेज के नये विद्यार्थियों को धमकाने के आरोप भी लगाये हैं. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिन पहले कॉलेज में पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को हथियारों के साथ पकड़ा था लेकिन उन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी. एनएसयूआई ने कॉलेज प्रबंधन से इस प्रकार के छात्रों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.