पलामू. खुले में शौच के लिए निकली एक लड़की के सिर को अज्ञात अपराधियों ने धर से अलग कर दिया. गुरुवार को भोर के समय शौच के लिए खेत में निकली लड़की का शव मिला है. हैदरनगर की पूर्वी पंचायत के गंजटोला गांव में यह घटना हुई है.
गंजटोला निवासी रामप्रवेश राम की 18 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी शौच के लिए निकली थी. काफी देर तक जब लड़की घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोज-खबर लेना शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद गुरुवार की देर शाम पता चला कि एक युवती का शव अहरा के बगल में पड़ा है. हैदरनगर मुख्य बाजार की पूरब दिशा में स्थित पोखरा के बगल के खेत में लड़की का धड़ पड़ा था, जबकि सिर कब्रिस्तान की चाहरदीवारी के अंदर मिला.
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
इससे पूर्व कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड में खुले में शौच करने गई नाबालिग को कुत्तों ने नोच खाया था.