नई दिल्ली. दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ विस्तार एयरलाइन में हुई छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को सोमवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. नाबालिग होने के कारण मुंबई पुलिस ने आरोपी विकास सचदेवा के खिलाफ छेड़खानी और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है. एयरलाइंस ने इस घटना के लिए पीड़िता से माफी मांगी है.
क्या है मामला-
बॉलीवुड एक्ट्रेस जायरा वसीम दिल्ली से मुंबई जाते वक्त फ्लाइट में छेड़छाड़ का शिकार हुई. दंगल गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लाइव विडियो अपलोड कर इसकी जानकारी दी.
जायरा ने आरोप लगाया है कि उनकी सीट के पीछे वाली सीट पर जो शख्स बैठा था उसने गलत हरकत की.उन्होंने बताया कि अधेड़ उम्र का एक शख्स अपने पैर उनकी पीठ और गर्दन पर रगड़ रहा था. जायरा ने बताया कि उनकी शिकायत के बाद भी फ्लाइट में मौजूद क्रू मेंबर्स ने उनकी कोई मदद नहीं की.