नई दिल्ली. लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहे राष्ट्रपति चुनाव आज शुरू हो गये हैं। आज देश के अगले राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान किए जाएंगे. इस चुनाव में एनडीए की तरफ से बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं, वहीं, यूपीए की तरफ से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार उम्मीदवार हैं. दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है. मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है.
20 जुलाई को वोटों की गिनती दिल्ली में होगी. उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. आज 10 बजे से लेकर 5 बजे तक संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में सभी सासंद और विधायक वोट डालेगें. राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार, समर्थन जुटाने के लिए कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं. इस चुनाव में खास बात ये है कि बिहार में सत्तारूढ़, जेडीयू और आरजेडी ने अलग-अलग उम्मीदवारों को वोट करने का फैसला किया है.
राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4896 वोटर हैं, जिसमें 776 सांसद हैं जबकि 4120 विधायक हैं. राष्ट्रपति चुनाव में कुल पड़ने वाले वोटों की संख्या दस लाख 98 हज़ार 903 है. अनुमान के मुताबिक, एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को 63 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है.