नई दिल्ली. अमेरिका के फ्लोरिडा में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 16 छात्र और एक अध्यापक शामिल है. वहीं इस घटना में दर्जनों छात्र घायल हुए हैं. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पहचान निकोलस क्रूज के रूप में हुई है.
घटना पार्क लैंड के मैरजोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल की है. जोकि मियामी शहर से लगभग 75 किलो मीटर की दूरी पर है. हमलावर निकोलस क्रूज इस स्कूल का पूर्व छात्र है जिसे अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत स्कूल प्रशासन ने निकाल दिया था. यह घटना भारतीय समयानुसार रात तकरीबन 1.30 बजे हुई.

स्थानीय पुलिस ने बताया है कि हमले के वक़्त निकोलाउस ने एआर-15 राइफ़ल ले रखी थी और उनके पास ढेर सारे कारतूस थे.
वही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर संवेदना जताई. उन्होंने लिखा ‘मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी पीड़ितों के साथ है. कोई बच्चा, शिक्षक और अन्य भी अमेरिका में कभी असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए.’
My prayers and condolences to the families of the victims of the terrible Florida shooting. No child, teacher or anyone else should ever feel unsafe in an American school.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 14, 2018