सिरमौर(श्री रेणुका जी). आरोग्य सेवा समिति ददाहू के सौजन्य से सिविल अस्पताल ददाहू में 17वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता शुग्लू ग्रुप ऑफ कंपनी ऑप्टिमाइज के एम डी एल डी शर्मा थे.
उन्होंने आयुर्वेद के भगवान धनवंतरी के सामने दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया. उन्होंने खुद भी रक्तदान करने के बाद कहा कि रक्तदान सब दानों से बढ़कर है. जिससे मनुष्य की जान बच सकती है. इस रक्तदान शिविर में लगभग डेढ़ सौ रक्तदाताओं ने सवेच्छा से रक्तदान किया. डॉक्टर प्रमोद पारीक ने कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य कई बीमारियों से बच सकता है. इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया.