हमीरपुर. सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में 46 गैस एजेंसियां और 150 नए पेट्रोल पम्प खोलने के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ऐलान का स्वागत किया है और उनका आभार जताया है.
रोजगार के नए अवसर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ये क़दम राज्य के विकास में मददगार साबित होगा. इससे आम जनता की पेट्रोल और गैस की उपलब्धता सम्बंधित समस्यायें काफ़ी हद तक दूर होंगी. प्रदेश की जनता को रोज़गार के नए अवसर प्राप्त होंगे.
हमीरपुर सांसद ने आगे कहा कि केंद्र सरकार उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए सितंबर 2017 में प्रधान मंत्री एलपीजी पंचायत देश भर में आयोजित करेगी. ताकि एलपीजी उपभोक्ताओं को शिक्षित किया जा सके. खासकर महिलाओं को एलपीजी सुरक्षा उपायों के उपयोग के बारे में बताया जा सके. इसके अतिरिक्त एलपीजी से होने वाली दुर्घटनाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा बीमा की राशि 1 लाख से बढ़ाकर 6 लाख करने के फैसले का स्वागत भी अनुराग ठाकुर ने किया है.