मंडी. दुदर भरौण पंचायत के गांव सेगलू मलोरी में शुक्रवार की रात एक घर की पक्की रसोई में अचानक भड़की आग ने सब कुछ स्वाहा कर दिया है. सिलेंडर ब्लास्ट से परिवार तो बाल-बाल बच गया लेकिन समान नहीं बचा पाये. मकान में मरम्मत का काम चलने के कारण, इन दिनों इस रसोई में रसोई के सामान के अलावा गहने, कपड़े व नकदी आदि भी रखी हुयी थी. आग लगने और ब्लास्ट होने से सारा समान जल कर राख हो गया.
लाल सिंह की इस रसोई में रात को लगभग दो बजे घर वालों ने आग की लपटें देखी तो शोर मचाया और आग पर काबू पाने की कोशिश की. तभी रसोई में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गयी और इस खतरे को देख कर परिवार के लोग वहां से दूर भाग गये. उनके भागते ही यह सिलेंडर जोर के धमाके के साथ फट गया.
लाल सिंह ने बताया कि रसोई में सारा सामान जलकर राख हो गया है. घर में लगभग 6 हजार की नकदी, कुछ गहने व कपड़े आदि भी थे. लगभग 2 लाख का नुकसान हो गया है गनीमत यह है कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. परिवार के सभी लोग बाल-बाल बच गये हैं. हल्का पटवारी व पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया और रिपोर्ट तैयार की.