कुल्लू. अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज शनिवार को कुल्लू के अधिष्ठाता देव भगवान रघुनाथ की रथयात्रा से शुरू हुआ. इस उत्सव में लगभग 220 देवी देवताओं को शामिल किया गया है. रथयात्रा शाम के 5 बजे जगन्नाथी माता भेखली के आदेश के बाद शुरू किया गया. इस देव समागम को देखने के लिये हज़ारों की संख्या में श्रद्धलुओं ने भाग लिया. जिला कुल्लू का ढालपुर मैदान जय श्री राम के जयकारों से गूंजने लगा था. ग्रामीणों की भक्ति देखते ही बनती थी. पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया था.
कुल्लू दशहरा में दिखी हिमाचली संस्कृति की झलक!
Leave a comment
