शिमला. हिमाचल के आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तैयारियां जोरों पर है. इसी के तहत बुधवार को शिमला में आए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कई चुनावी घोषणाएं की. इस दौरान भगवंत मान एवं मनीष सिसोदिया ने हिमाचल की जनता के लिए शिक्षा की पांच गारंटी जारी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप पार्टी के सत्ता में आने पर हर बच्चे को अच्छी और मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
आप द्वारा दी गई शिक्षा की पांच गारंटी
दिल्ली की तरह ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा, हर बच्चे को अच्छी और निशुल्क शिक्षा दी जाएगी, अनियमित शिक्षकों को नियमित कर सभी खाली पदों को भरा जाएगा, निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर रोक लगाई जाएगी और शिक्षकों को पढ़ाई के अलावा कोई दूसरा काम नहीं दिया जाएगा.
प्रदेश के स्कूलों में 11 लाख बच्चे पढ़ते है, वहीं दो हजार स्कूल ऐसे है जहां सिर्फ एक शिक्षक है
मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में 11 लाख बच्चे पढ़ते है, वहीं दो हजार स्कूल ऐसे है जहां सिर्फ एक शिक्षक है. उन्होंने कहा कि यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. प्रदेश सरकार शिक्षा पर 8,000 करोड़ रुपये खर्च करती है, यह पैसा कहां जा रहा है? प्रदेश के 47 प्रतिशत कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं है और मुख्यमंत्री निजी शिक्षण संस्थानों में पोस्टर बॉय बने हुए है.
भगवंत मान ने कहा कि आप पार्टी शक्ति प्रदर्शन नहीं करती. उन्होंने कहा कि हिमाचल और पंजाब दोनों पड़ोसी राज्य है और दोनों की मुश्किलें एक जैसी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी को एक समान मिलनी चाहिए.