किन्नौर(रिकांगपिओ). हिमाचल पथ परिवाहन निगम रिकांगपिओ डिपू ने परिवाहन के क्षेत्र में एक और सफलता हासिल करते हुये शुक्रवार को मूरंग से हरिद्वार बस सेवा शुरू कर दिया है. विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार को बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मूरंग तहसील के लोग लम्बे समय से इस रूट पर बस सेवा चलाने की मांग कर रहे थे.
बस सेवा के शुरू होने से मूरंग, रिब्बा, ठंगी, रिस्पा, जांगी आदि गांव के लोगों को राहत मिलेगी. बस सेवा शुरू करते समय विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी के साथ आरएम रिकांगपिओं देवेंद्र सिंह रघु और डीएफओ एंजल चौहान मौजूद थे. बस सेवा को रवाना करने के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओं में 30 लाख की लागत से बने इको पार्क का लोकर्पण भी किया.