नई दिल्ली. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने कर्नाटक के उर्जा मंत्री के घर पर आइटी विभाग के छापे पड़ने के बाद भाजपा की आलोचना की है. उर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर सहित 39 अन्य ठिकानों पर बुधवार की सुबह छापेमारी हुई है. इसमें उनका अतिथि आवास भी शामिल है, जहां कांग्रेस के विधायकों को रखा गया था.
BJP is on an unprecedented witch-hunt just to win one Rajya Sabha seat
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) August 2, 2017
अहमद पटेल ने एक ट्वीट करके कहा है कि भाजपा एक राज्यसभा सीट के लिए अभूतपूर्व ‘विच हंट’ कर रही है. उन्होने कहा है कि यह भाजपा में फैली हताशा और निराशा को दिखाता है.
After using the state machinery and every other agency,these I-T raids show their utter desperation & frustration
— Ahmed Patel Memorial (@ahmedpatel) August 2, 2017
गौरतलब है कि अहमद पटेल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव भी हैं. वे पांचवीं बार राज्यसभा सांसद के लिए गुजरात से चुनाव लड़ रहे हैं.
First Rajya Sabha election was postponed,Second NOTA was permitted post notification. Reasons best known to the Election Commission
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) August 1, 2017
अहमद पटेल ने एक अन्य ट्वीट में राज्यसभा चुनाव के लिए नोटिफीकेशन जारी होने बाद नोटा का विकल्प लाने पर सवाल उठाया है. मालूम हो कि अहमद पटेल के साथ आठ अन्य सांसदों का राज्यसभा में 8 अगस्त को कार्यकाल पूरा हो रहा है.