बिलासपुर (नैना देवी). चुनाव में दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की ओर से अपने-अपने नेता की जीत पर हजार दो हजार रुपये की शर्ते लगाते तो सुना था. लेकिन बिलासपुर जिले के नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के बीच अपने-अपने प्रत्याशी की जीत पर एक-एक लाख रुपये की शर्त लग गई है.
शर्त गुरपाल सिंह और प्रवीण कुमार के बीच लगी
यह शर्त भाजपा के कार्यकर्ता गुरपाल सिंह और कांग्रेस के प्रवीण कुमार के बीच लगी है. गुरपाल सिंह श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के गांव घट्टेवाल डाकघर बस्सी का रहने वाला है. प्रवीण कुमार गांव बस्सी डाकधर बस्सी का ही रहने वाला है. दोनों ने कागज पर सारी बात लिखी है और इस पर इसी क्षेत्र के निवासी केवल कृष्ण, हुसैन चंद, राजेंद्र कुमार, निर्मल सिंह, शिव कुमार व यशविंदर नाथ के हस्ताक्षर हैं.
नतीजे के अगले देना होगा एक लाख रुपए
गुरपाल सिंह का कहना है कि रणधीर शर्मा जीतेंगे तो प्रवीण कुमार का कहना है कि रामलाल ठाकुर विजयी होंगे. करारनामा में लिखा गया है कि 18 दिसंबर को चुनाव परिणाम निकलने के दूसरे दिन पराजित उम्मीदवार का कार्यकर्ता विजयी उम्मीदवार के कार्यकर्ता को एक लाख रुपये देगा. यह भी कहा गया है कि यह भुगतान चेक के माध्यम से किया जाएगा. क्षेत्र में इस करारनामे की चर्चा है.
