कुल्लू. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजा बराड़, बंजार में रैली को संबोधित करने पहुंचे. वह यहां कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य विक्रम सिंह की प्रचार रैली में भाग लेने पहुंचे. उनके साथ पंजाब के एमएलए कुलविंदर सिंह भी प्रचार रैली को संबोधित करने आए.
इस दौरान यहां कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष का स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मंत्री कर्ण सिंह को भी याद किया गया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. जनसभा से पहले खुनन पुल से लेकर ऐतिहासिक मेला ग्राउंड बंजार तक ढोल नगाड़ो के साथ रैली निकाली गई.
इस अवसर पर आदित्य विक्रम सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी पिता की याद में रो पड़े और कहा कि जब मेरे पिता जी का देहांत हो गया तो मैने सोचा कि मैं अकेला पड़ गया हूँ, लेकिन आज इतनी जनता को देखकर आभास हुआ है कि मैं अकेला नहीं हूं और मुझे ताकत मिली और अब जनता की सेवा करूँगा. उन्होने कहा कि यह टिकट मेरा नहीं बल्कि आप सभी जनता का है.