नई दिल्ली. आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. 6 फरवरी को ट्रेन दिल्ली से रांची की ओर जा रही थी. इस घटना से सदमे में आई पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की. 8 फरवरी को उसने जहर खा लिया. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. शुक्रवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही एस.आई.टी. का गठन भी किया गया है ताकि जल्दी ही मामले का पर्दाफाश हो सके. पीड़िता पंजाब के फजिल्का की रहने वाली है और वह रांची में कडरू के एक संस्थान में पढ़ाई कर रही है.
पुलिस को पीड़िता ने बताया कि 5 फरवरी को रात 10 बजे वह आनंद विहार स्टेशन से ट्रेन में चढ़ी. दूसरी रात लगभग 12 बजे रांची स्टेशन से पहले मुरी के पास एक युवक आया और उसके मुंह को दबा दिया. इसके बाद अन्य 3 युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की ने बताया कि बोगी में शायद उस वक्त दूसरे यात्री नहीं थे. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी रांची से पहले ही ट्रेन से उतर गए. पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं.
इस घटना का तनाव वह सह न सकी और उसने जहर खा लिया. पीड़िता को उल्टी होने पर उसे गुरुनानक अस्पताल पहुंचाया गया. चुटिया पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही रिपोर्ट रांची जी.आर.पी. थाने को भेज दी है. एस.पी. संगीता तिवारी ने दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एस.आई.टी. का गठन किया है. युवती ने आरोपितों के हुलिए भी पुलिस को बताए हैं. पुलिस मुरी, नामकुम और रांची रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.