बिलासपुर. बीते बुधवार को ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ संस्था द्वारा सावन के पावन महीने में डियारा सेक्टर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में बड़ी धूमधाम से रुद्र पूजा का आयोजन किया गया.
रुद्र पूजा में भाग लेने के लिए बेंगलुरू आश्रम से विशेष रूप से स्वामिनी आनंद भारती यहां पहुंची. इस मौके पर उपस्थित सैंकड़ों लोगों ने शिव भोले के जयकारे लगाए और शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया. उनके साथ ही बेंगलुरू आश्रम से आए पंडित वेद ने, इस रुद्राभिषेक में मंत्रोच्चारण कर पूरे माहौल को पूरी तरह से शिवमय कर दिया.
स्थानीय लोगों ने एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया.