मंडी(सरकाघाट). उद्योग विभाग द्वारा व्यय अनुदान ( state capital subsidy) योजना के तहत बताया है कि उद्योग विभाग के पास बजट आ चुका है और जल्द ही लाभार्थियों में इसका वितरण किया जायेगा.
इस योजना के तहत सभी वर्गों के लोगों, महिला उद्यमी, अनुसूचित जाति के उद्यमी, पूर्व सैनिक, और अर्द्धसैनिक बलों से सेवानिवृत्त उद्यमी को लाभ मिलेंगे.
इस योजना की जानकारी देते हुए प्रसार अधिकारी उद्योग बलराज शर्मा ने दोनों विकास खण्डों के उद्यमियों से आग्रह किया है कि जिन्होंने अपनी उद्योगिक इकाईयां उद्योग विभाग में पंजीकृत करवा दी है तथा ये इकाइयां कार्यरत हैं. आगामी 5 दिसंबर से पहले खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत उद्योग प्रसार अधिकारी से सम्पर्क करें या उनके मोबाइल नंबर 94186 05440 पर संपर्क करें और योजना की पूर्ण जानकारी ले सकते हैं.
