शिमला. भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. धूमल ने कहा कि सरकार बनते ही राज्य के कर्मचारियों को तुरंत 4-9-14 का लाभ देकर सभी वेतन विसंगतियों को दूर किया जाएगा. साथ ही अनुबंध पर लगे कर्मचारियों को भी दो साल में नियमित करेंगे.
‘कर्मचारियों के साथ धोखा’
मीडिया को दिए गए बयान में धूमल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया और पूर्व भाजपा सरकार द्वारा उन्हें दिए गए ये लाभ छीन लिये गए. भावी भाजपा सरकार पेंशनभोगियों के साथ भी न्याय करेगी. भाजपा पहले भी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके परिवारों के हितों का पूरा ध्यान रखती थी. सरकार बनने के बाद भी रखेगी.
‘वीरभद्र सिंह की सरकार ने कुछ नहीं किया’
धूमल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने 2012 के चुनाव घोषणा पत्र में कहा था कि सभी कर्मचारियों को 4-9-14 के लाभ 2006 से दिए जाएंगे. लेकिन वीरभद्र सिंह की सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया. उनकी सरकार ने 26 फरवरी, 2013 को एक अधिसूचना जारी करके नियम बना दिया कि कर्मचारियों को 4-9-14 के फायदे सेवाकाल में सिर्फ एक बार मिलेंगे.
पेंशनभोगियों को अंगूठा दिखाया
प्रो धूमल ने कहा कि पिछले साल सुंदरनगर में पेंशनर एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने घोषणा की थी कि पेंशनभोगियों को कई आर्थिक लाभ दिए जाएंगे. लेकिन उसके बाद पेंशनभोगियों को अंगूठा दिखा दिया गया. पेंशनभिगियों की सभी समस्याओं को भाजपा सरकार आने पर हल किया जाएगा. भाजपा सरकार के आने पर 2 साल तक का अनुबंध आधार पर सेवाकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. पंजाब द्वारा अगला वेतन आयोग लागू किए जाने पर प्रदेश में भी आगामी भाजपा सरकार उसे तुरंत लागू कर देगी. पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश में कर्मचारियों के लिए 5 वें वित्त आयोग की सभी सिफारिशों को लागू कर दिया था. पूर्व भाजपा सरकार में कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन भत्तों पर 6685 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.