शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में चल रहा है. सत्र के दौरान बीजेपी लगातार सरकार को कटघरे में खड़ी करती हुई नजर आ रही है. हिमाचल विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी विधायक सिर पर गोबर की टोकरी लेकर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी भी की.
बीजेपी विधायकों ने कहा कि वे सरकार को याद दिलाने के लिए आए हैं कि सत्ता में आने से पहले उन्होंने दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीद का वादा किया था, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ है. विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन भी बीजेपी विधायक बॉडी फ्लेक्स पहुंचकर पहनकर विरोध करते हुए नजर आए थे.
नेता प्रतिपक्ष का कांग्रेस सरकार पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी विधायक सरकार को उसकी गारंटी याद दिलाने के लिए आए हैं. सत्ता में आने से पहले जनता से बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन अभी तक वादे पूरे नहीं हो रहे हैं. कांग्रेस ने किसानों से कहा था कि वह दो रुपये प्रति किलो गोबर की खरीद करेंगे, लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि किसान एक साल से इंतजार कर रहे हैं कि सरकार गोबर खरीद की शुरुआत करेगी.
किया वादा पूरा करे सरकार- जयराम
ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी गोबर खरीद के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस ने जनता से वादा किया तो इसे पूरा करना चाहिए. जयराम ठाकुर ने अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है. उन्होंने कहा कि वह सरकार को गोबर भेंट कर याद दिलाएंगे कि उन्होंने किसानों से वादा किया था और इसे पूरा करने का वक्त आ गया है.