बारां : छबड़ा भाजपा नगर एवं देहात मण्ड़ल की संयुक्त बैठक बुधवार को आयोजित की गई. इस बैठक में विधानसभा चुनावों में की तैयारियों की रणनीति बनाई गई. कस्बे की श्रीफूल मालियान धर्मशाला में भाजपा नगर एवं देहात मण्ड़ल की संयुक्त बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नागर एवं जिला उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह सिंघवी के मार्गदर्शन में सम्पन्न की गई.
जिलाध्यक्ष नागर एवं सिंघवी ने बूथ विस्तारको को बूथ सामग्री देकर अपने.अपने बूथो पर काम करने एवं अभी से ही आगामी विधानसभा चुनाव मे जुटने का निर्देश दिया. उन्होनें दावा किया राज्य मे फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.
बूथ विस्तारको को सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने का आह्वान किया. बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष शंकरलाल सुमन एवं देहात अध्यक्ष मोहन लाल नागर एवं उदयसिंह लोधा द्वारा कार्यकारणी सदस्यों का सम्मान भी किया गया.