शिलाई (सिरमौर). सीएससी केंद्र शिलाई की ओर से औधोगिक प्रशिक्षण क्षेत्र मे नई पहल शुरू की जा रही है. केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सीएससी के अंतर्गत शिलाई मे बीपीओ केंद्र खोला जाएगा, जिसके लिए सीएससी प्रबंधन ने आवेदन लेने भी शुरू कर दिए है.
शुरूआत मे इस केंद्र से आउटसोर्स आधार पर दस कंप्यूटर ऑपरेटर के पद भरे जाने है. इस तरह के जिले मे 6 केंद्र खोले जाएंगे. जिसमे सिरमौर प्रशासन व सीएससी प्रबंधन ने खोडोवाला केंद्र से शुरूआत कर दी है. जिला उपायुक्त के माध्यम से बीपीओ केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा.
ये रहेगी शैक्षणिक योग्यता
शिलाई बीपीओ केंद्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी रखी गई है. इसके लिए अभियर्थी को 12वीं पास होना चाहिए, साथ ही एक वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा किसी भी मान्यता प्राप्त अकेडमी से होना चाहिए. टाइपिग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए.
यदि अभियर्थी ग्राम पंचायत शिलाई का हो तो अभियर्थी की योग्यता, स्वभाव व गुड एक्टिविटी को देखते हुए 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएगे. आवेदन के बाद इंटरव्यू की तारीख सीएससी प्रबंधन द्वारा निकाली जाएगी और अभियर्थी को फोन कॉल के माध्यम से इसकी सूचना दी जाएगी. आवेदन करने के लिए लोकमित्र केंद्र शिलाई मे आवेदन फॉर्म उपलब्ध है.
150 से अधिक सेवाएं होंगी उपलब्ध
सीएससी (लोकमित्र) केंद्र मे शजरा नस्ब, नक़ल जमाबन्दी, बीमा योजना, आधारकार्ड, फास्ट टेग, ऑनलाइन फॉर्म, पैनकार्ड, इत्यादि विभिन्न प्रकार के पंजीकरण सहित दर्जनों सेवाएं लोगो को दी जा रही है. लेकिन अब सरकारी गाइड लाइन के हिसाब से केंद्र और प्रदेश सरकार के सभी प्रोजेक्टों का बेसलाइन सर्वे सीएससी द्वारा खोले जा रहे बीपीओ (बिजनिस प्रोसेस आउटसोर्सिग) केंद्र के माध्यम से किया जाएगा.
इतना ही नहीं बल्कि इस केंद्र के माध्यम से व्यापारी, शिक्षण संस्थान, निजी कंपनियां, विभिन्न संस्थाएं मात्र 20 रूपये काल रेट के हिसाब से अपनी जानकारी क्षेत्र और प्रदेश के हर वर्ग तक पंहुचा पाएगे
बीपीओ केंद्र मे केवल लड़कियों को वरीयता
शिलाई सीएससी केंद्र संचालक मोहन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल बीपीओ केंद्र मे केवल लड़कियों को वरीयता दी जाएगी. यह पहल सरकार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को घरद्वार नौकरी देने के लिए शुरू की गई है.
पूरे प्रदेश मे खोले जाएंगे बीपीओ केंद्र
जिला सिरमौर के सीएससी प्रबंधक विकास कश्यप व आशुतोष ने बताया कि जिला सिरमौर के हर उपमंडल पर एक बीपीओ केंद्र खोला जाएगा, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों मे जिला स्तर पर एक बीपीओ केन्द्र खोलने की योजना है.