चंबा. चंबा पठानकोट मार्ग पर नये साल के दिन हादसा हुआ. इस घटना में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. जिस कारण 6 लोग घायल हो गये. निजी बस कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 60 फुट नीचे रावी नदी में जा गिरी.
बस में सवार 6 लोगों को हल्की चोटें आई हैं. जिन्हें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया. घायलों में चालक सहित दो महिलायें व चार पुरुष थे. गनीमत रही जिस समय हादसा हुआ उस समय चमेरा पावर प्रोजेक्ट के बांध में रावी नदी का पानी रोका गया था, जिसके चलते नदी में पानी नहीं था.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा. जिन्होंने घायलों को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. प्रशासन ने गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच हजार व कम घायल हुए लोगों को तीन तीन हजार रूपये की फोरी राहत दी.