शिमला. चंबा जिला से मंत्री न बनने से लोग खफा हैं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद चंबा से आये लोगों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. चंबा का हक इथे रख, नारेबाजी और शोरशराबा किया.
इस दौरान रिज मैदान पर पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और कहासुनी भी हुई. नाराज लोग नारेबाजी करते हुए निकल गए. उधर राजीव बिंदल को मंत्री पद न मिलने से उनके इलाके के लोग आंसू बहाने लगे. खैर बिंदल को विधानसभा अध्यक्ष बना दिया गया है. आलम यह है कि मंगलवार रात मंत्रियों के नाम को चर्चा को लेकर हुई बैठक से नाहन के विधायक राजीव बिंदल नाराज होकर निकल गए थे.
चंबा जिला में भाजपा समर्थक और आम लोगों ने बताया कि चम्बा जिला में इस बार भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है और उन्हें उम्मीद थी कि इस बार चंबा जिला को कोई न कोई कैबिनेट का मंत्री जरूर मिलेगा. लेकिन उन्हें काफी निराशा देखने को मिली.
उन्होंने कहा कि चम्बा जिला पूरे देश में 50 जिलों में से सबसे पिछड़ा जिला माना जाता है और इस की इस बार मंत्रिमंडल में चंबा जिला के किसी भी विधायक को शामिल ना करना चंबा के पिछड़ेपन का सबूत माना जा रहा है.