शिमला. हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने चम्बा विधानसभा क्षेत्र से युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवांक शर्मा को निष्कासित कर दिया है. चम्बा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नीरज नयर के खिलाफ काम करने पर यह कदम उठाया है.
युवा कांग्रेस से शिवांक को 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया है. उन्होंने कहा कि ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी के लिखित रिपोर्ट के मुताबिक निर्णय लिया गया है.