रायपुर: छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा नक्सली हमले से दहल गया है. दंतेवाड़ा के अरनपुर में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं. नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने हमले पर दुख जताया है और कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अपने अंतिम चरण में है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
हमले के बाद इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान तैनात कर दिए गए हैं. हादसे के बाद से इलाके में नक्सलियों से लगातार मुठभेड़ जारी है.
घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से बात की है. सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
ये जवान हुए शहीद
हेड कॉन्सटेबल जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम और जगदीश कवासी शहीद हुए हैं. इनके साथ ही प्राइवेट वाहन के चालक धनीराम यादव की भी मौत हो गई है.

घटना के बाद मौके पर पहुंची फोर्स, सर्चिंग जारी
बताया जा रहा है कि वाहन में 25 से 30 जवान सवार थे. घायल जवानों को जिला अस्पताल लाने के लिए चार एंबुलेंस को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है. घटना के बाद आसपास के एरिया में सर्चिंग तेज कर दी गई है. एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दुख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.