हमीरपुर(भोरंज). ग्राम पंचायत धिरड़ का बेलग गांव में भी झाड़ू चलेगी. ग्राम पंचायत धीरड़ ने स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने के लिए वार्ड नंबर एक बैलग से इसकी शुरुआत कर दी है. गांव के घरों का ठोस कूड़ा, जो कि इधर-उधर नालियों में बिखरा रहता था,अब नहीं बिखरेगा.
ग्राम सभा में गांव को स्वच्छ रखने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें गांव का प्रत्येक परिवार 20 रुपए पंचायत को देगा. गांव का ठोस कचरा एक जगह इकट्ठा किया जाएगा. इसके लिए पंचायत ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके बाद पंचायत के प्रत्येक वार्ड में ठोस कचरे से निपटने के लिए योजना तैयार की जा रही है.
ग्राम पंचायत धिरड़ के उपप्रधान विक्रम सिंह ने बताया कि पूरी पंचायत को स्वच्छ बनाया जाएगा. गांवों के ठोस कचरे के समाधान के लिए पंचायत के बैलग गांव से शुरुआत की जा रही है. गांव का ठोस कचरा एक जगह इकट्ठा कर उसका समाधान किया जाएगा तथा अन्य वार्डों के ठोस कचरे का समाधान किया जाएगा.