शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि सरकार राहत मैन्युअल में बदलाव करेगी. आपदा प्रभावितों को अब एक-एक लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी. पहले यह राशि 5000 रुपये दी जाती थी. नुकसान का अलग से मुआवजा दिया जाएगा.
सैंज में बाढ़ प्रभावित लोगों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने जान-माल के नुकसान पर संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाएगी. उन्होंने एक करोड़ रुपये की त्वरित राहत राशि जारी करने की भी घोषणा की.
बचाव अभियान निरंतर जारी
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फंसे पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान निरंतर जारी है. इसके लिए छह हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवाए गए हैं. सैंज क्षेत्र में बेहतर संपर्क सुविधा के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को मौके पर ही दो सैटेलाइट फोन भी उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रयास जारी हैं.
विद्युत आपूर्ति बहाल होते ही पेजयल आपूर्ति योजनाओं को भी बहाल कर दिया जाएगा. सूबे के विभिन्न स्थानों पर फंसे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को निकालने के लिए हवाई सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.
चंद्रताल में फंसे लोगों को निकालने के निर्देश
सीएम ने कहा, चंद्रताल में फंसे लोगों के बचाव के लिए पहली हेलिकॉप्टर सेवा मंगलवार सुबह शुरू की गई, लेकिन खराब मौसम के कारण इसमें देरी हुई है. शाम को फिर हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी और सात लोगों को सुरक्षित भुंतर पहुंचाया गया. प्रशासन को बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चों और रोगियों को चंद्रताल से निकालने के निर्देश दिए गए हैं. चंद्रताल में फंसे अन्य लोगों को काजा भेजा जा रहा है.