शिमला. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में विधानसभा परिसर से लेकर सड़कों तक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. भोजनावकाश के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू की अगुवाई में विधानसभा परिसर में मंत्रियों और विधायकों ने नारेबाजी की. जिला और ब्लॉक स्तर पर भी कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ खड़ी है. लोकतंत्र में अगर कोई सच की आवाज उठा रहा है तो वे राहुल गांधी हैं. सच्चाई की आवाज को दबाया जा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा कर राहुल गांधी ने पूरे देश को जोड़ने का काम किया है. इनके परिवार के दो प्रधानमंत्रियों ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. भाजपा राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक दल ने केंद्र सरकार के फैसले का आज विरोध किया है.
उधर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों व सभी ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन किए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने कहा कि इतने बड़े लोकतांत्रिक देश में विपक्षी पार्टी के लोग अपनी बात लोकसभा व राज्यसभा में नहीं उठा सकते, ऐसी तानाशाही सरकार आजादी के बाद पहली बार देखने को मिली है. अड़ानी मामले की जांच करवाने से केंद्र सरकार बच रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है.
प्रतिभा सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया
राहुल गांधी पर मानहानि के एक मामले में कोर्ट के फैसले के खिलाफ कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के संसद मार्च में हिस्सा लेते हुए राष्ट्रीय नेताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. उधर, प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के लोकसभा सचिवालय के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार के दबाव में जल्दबाजी में उठाया गया कदम है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा का यह फैसला संसदीय परंपराओं के भी विपरीत है. देश में लोकतंत्र के हनन का यह प्रत्यक्ष प्रमाण है.