कांगड़ा (देहरा). हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जसवां परागपुर में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में पार्टी ने चुनावी हुंकार भर दी है. वहीं, विभिन्न प्रत्याशियों के पक्ष में होने वाली नारेबाजी ने चुनावी माहौल को गर्म कर दिया.
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिंदे ने कहा कि कांग्रेस में चल रहे राजनीतिक मतभेदों को शीघ्र ही सुलझा लिया जायेगा. आने वाले विधानसभा चुनावों में यह सब पार्टी की जीत को प्रभावित नहीं कर पायेगा. महंगाई कम करने का वादा देकर देश की सत्ता में आई मोदी सरकार में दाम आसमान पर हैं.
भारी बरसात के चलते शिंदे, सुक्खू और रंजीत रंजन अपने भाषण पूरा नहीं कर सके.