बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा विवादित बयान दिया है. कर्नाटक के कलबुर्गी में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं.
यदि आप इसे चखते हैं, तो आप मर चुके हैं. खड़गे के बयान पर सियासी घमासान मच गया है. भाजपा की ओर से खड़गे के बयान पर पलटवार किया गया है. भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया ‘जहरीला सांप’. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं, कांग्रेस लगातार नई गहराईयों में उतरती जा रही है.
अनुराग ठाकुर ने खड़गे के बयान पर किया पलटवार
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर अनुराग ठाकुर ने भी पलटवार किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष बनाया लेकिन कोई भी उन्हें ऐसा नहीं मानता, इसलिए उन्होंने ऐसा बयान देने के बारे में सोचा जो सोनिया गांधी द्वारा दिए गए बयान से भी बदतर है.
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि बार-बार चुनावों में हार और कांग्रेस की बौखलाहट ये कहीं न कहीं कांग्रेस की मजबूरी बन जाती है मोदी जी को अपमानित करने की, गालियां निकालने की. सोनिया गांधी से लेकर उनके अब तक के अध्यक्ष कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहते हैं, कभी बिच्छू कहते हैं, कोई सांप कहता है. कांग्रेस को देश से माफी मांगनी होगी नहीं तो कर्नाटक की जनता इनकी जमानत जब्त कराकर इनको मुंह तोड़ जवाब देगी.
विवाद बढ़ने पर खड़गे ने दी सफाई
पीएम मोदी पर दिए जहरीले सांप वाले बयान पर विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सफाई दी. उन्होंने सफाई में कहा कि इसका मतलब प्रधानमंत्री मोदी से नहीं था, मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा सांप की तरह है. मैंने पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत तौर पर यह कभी नहीं कहा, मैंने कहा कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है और अगर आप इसे छुएंगे तो आपकी मृत्यु निश्चित है.