कांगड़ा (नगरोटा). नगरोटा बगवां में पहली बार वोटो की गिनती होगी. इस से पहले कांगड़ा में वोट गिने जाते थे. 2017 में उपमंडलीय कार्यलय नोटिफिकेशन के बाद राजकीय महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना आरम्भ हो जायेगी.
100 मीटर के दायर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. एसडीएम नगरोटा सिद्धार्त आचार्य की देख रेख में पूरी सुरक्षा इंतजाम किये गए है.