मंडी (गोहर). सराज विधानसभा क्षेत्र में आज से यानी 21-09-2017 और 22-09-2017 को डेमोक्रेसी वैन चलाई जाएगी. जिसका उदेश्य जन साधारण को लोकतंत्र में चुनाव के महत्व व इसमें भागीदारी के प्रति जागरूक करना एवं छूटे हुए, नये मतदाताओं को मतदाता सूची में समिल्लित होने के लिए प्रोत्साहित करना है.
यह भी पढ़े: ‘डेमोक्रेसी वैन’ और ‘हस्ताक्षर दीवार’ चुनाव आयोग के नये औजार
डेमोक्रेसी वैन को उपमंडल अधिकारी गोहर द्वारा ये वैन रवाना किया जाएगा. डेमोक्रेसी वैन द्वारा पूरे विधान सभा क्षेत्र का भ्रमण किया जायेगा. साथ ही जनता से अपील की जाती है कि वह इस डेमोक्रेसी वैन का स्वागत अपने क्षेत्र में करें. चुनाव से सम्बंधित जो भी जानकारी चाहते हैं, वह इस डेमोक्रेसी वैन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.