सोलन. भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल से कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि का नोटिस भेजा है. अपनी रैलियों में राहुल गांधी ने धूमल और उनके परिवार पर जमकर हमले किए थे और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. नोटिस में कहा गया है कि चुनाव से पहले राहुल गांधी सार्वजनिक माफी मांगे नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा दाखिल किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुधीर ठाकुर ने प्रेम कुमार धूमल की ओर से कांग्रेस को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को मानहानि का नोटिस भेजा है. अधिवक्ता सुधीर शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि राहुल गांधी ने 6 नवम्बर पांवटा साहिब, चम्बा व नगरोटा बगवां में आयोजित जनसभा में धूमल के ऊपर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाकर उनकी स्वच्छ छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि धूमल ने क्रिकेट के नाम पर जमीन हड़पी और इसका खमियाजा उनके पुत्र को उठाना पड़ा जिसके कारण उनकी बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से छुट्टी हुई. अधिवक्ता सुधीर ठाकुर ने कहा कि इसके कारण उनके क्लाइंट की मानहानि हुई है.