पांवटा साहिब(सिरमौर). पांवटा साहिब के अमरकोट क्षेत्र में एक 7 साल के मासूम बच्चे को आवारा कुतों के झुंड ने नोंच-नोंच कर मार गिराया. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आवारा कुत्तों ने उसे अपना शिकार बना लिया. अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी दौड़कर तुरंत गांवों वालों को दी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
अस्पताल सहित गांव में बच्चे की मौत देख हर किसी की रूह कांप गई. लगभग 10 कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरीके से नोंच डाला था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. तुरंत विक्की को पांवटा साहिब अस्पताल में लाया गया, लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पंचायत प्रधान राकेश मेहरलु ने बताया की आवारा कुत्तों के आतंक के बारे में कई बार प्रशासन को जानकारी दी गई. लेकिन इस ओर कोई कदम नहीं उठाये गए, उन्होंने सरकार से मांग की है की आवारा कुत्तों से लोगों को बचाने के उपाय किये जायें. अन्यथा ग्रामीण खुद आवारा कुत्तों का सफाया करेंगे.
यह भी पढ़ें-गांव वालों ने देखा कि खेत में कई कुत्ते एक नवजात को नोच…
विक्की के मां बाप प्रवासी मजदूर
हिमाचल में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पर सरकार चैन की नींद सो रही है. इस घटना से लोगों में काफी रोष है. विक्की के मां बाप प्रवासी मजदूर हैं, जो अपने बच्चे का भविष्य बनाने शायद बाहर मजदूरी करने आए थे, पर अब बच्चा ही नहीं रहा, जो बेहद दुखद है.