कांगड़ा(बैजनाथ). चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश के सबसे दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में करीब 100 वोटरों से वोट डलवाने के लिये हेलिकॉप्टर के जरिये पहुंचेगी. इसके लिए आयोग ने पूरी व्यवस्था कर रखी है. बैजनाथ के बड़ा भंगाल में पोलिंग अधिकारियों को हेलिकॉप्टर के माध्यम से उतारा जायेगा और वहां बने पोलिंग बूथ पर मतदान करवाया जायेगा.
भारतीय चुनाव आयोग का यह प्रयास है कि एक भी मतदाता मत का प्रयोग करने से न छूटे. बता दें कि बड़ा भंगाल पहुंचने के लिये करीब 75 किलोमीटर का सफ़र पैदल तय करना पड़ता है. उसके बाद ही वहां पहुंचा जा सकता है. जिला कांगड़ा के उपमंडल बैजनाथ का एक अति दुर्गम एवं पिछड़ा क्षेत्र है. बड़ा भंगाल समुंद्र तल से लगभग 2650 मीटर की ऊंचाई पर है.
150 परिवार और लगभग 650 लोगों की आबादी वाले इस पंचायत के लोग अभी भी सड़क सेवा से महरूम हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने बताया कि चुनावों की घोषणा से पहले ही बड़ा भंगाल की रेकी की जा चुकी है. यहां के पोलिंग बूथ पर हर बूथ की तरह मतदाताओं को सभी सुविधाएं मुहैया करवायी जायेगी.
बता दें कि यहां रहने वाले लोगों को पहाड़ों को पार कर अपने क्षेत्र जाना पड़ता है, जिसका रास्ता बड़ा ही कठिन है. यहां के लोग सर्दियों के मौसम में निचले इलाको में आ जाते हैं. जिला चुनाव अधिकारी सीपी वर्मा ने कहा है की इस बार किसी भी मतदाता को उसके मत अधिकार से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा. चाहे वह कहीं भी क्यों न रहता हो.