नई दिल्ली. पुत्री का शव बाइक से ले जाने का मामला झारखंड के गोड्डा जिले में आया है. बुधवार की शाम पांच बजे सदर अस्पताल के इमरजेंसी एंट्री गेट पर पिता को बाइक से अपनी पुत्री के शव को ढोते हुये देखा गया. पेलगढ़ी पंंचायत के कुर्मीचक गांव के महादेव शाह ने सदर अस्पताल में अपनी बेटी को भर्ती करवाया था. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने अस्पताल प्रशासन से एम्बुलेंस की मांग की थी. लेकिन प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
मृतक ललिता(12) को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बाद में स्थिति खराब होने के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बुधवार को ललिता की मृत्यु हो गयी. अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस की मांग नहीं की थी.