कुल्लू(मनाली). मनाली के पतलीकूहल में जतेहड़ बिहाल गांव में रविवार को भीषण आग लग गयी. ताज़ा जानकारी मिलने तक इस आग की चपेट में अब तक 3 मकान आ चुके थे और अन्य मकानों को भी खतरा बना हुआ था.
बताया जा रहा है कि रविवार को दोपहर बाद अचानक लगी आग से गांव में अफरा-तफरी मची गयी. आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख कर लोग दहशत में आ गये.
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. लोग आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं. डी.सी. कुल्लू यूनुस ने कहा कि स्थिति पर काबू पाने के आदेश जारी किए हैं.