नई दिल्ली. सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के दोषियों की सजा की घोषणा कल तक के लिये टाल दी है. कोर्ट ने वकील विंदेश्वरी प्रसाद के निधन की वजह से यह फैसला लिया है. अब कल लालू यादव को सजा सुनाई जायेगी. इस बीच लालू यादव कोर्ट पहुंचे. उनके समर्थक भी कोर्ट परिसर पहुंचने लगे थे. पहले फैसले को दो बजे के लिये टाला गया था. बाद में गुरुवार को फैसला सुनाने का निर्णय लिया गया.
तेजस्वी सहित दो राजद नेता अदालत की अवमानना के दोषी
मालूम हो कि चारा घोटाला मामले में रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद समेत कुल 16 आरोपियों को सजा सुनाने वाली है. 21 साल पुराने इस मामले में अदालत ने 23 दिसंबर 2017 को लालू समेत 16 आरोपियों को दोषी करार दिया था. दोषी करार देने के बाद लालू रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. चारा घोटाला के सभी दोषी सुबह 11 बजे अदालत में पेश होंगे.