हमीरपुर : पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने परिवर्तन रथ यात्रा पर की जा रही बयानबाजी को सही ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस को बीजेपी परिवर्तन रथ यात्रा चुभ रही है. जिससे कांग्रेसी नेताओं की नींद उड़ गई है. धूमल ने कांग्रेस नेताओं की परिवर्तन रथ यात्रा पर की जा रही टिप्पणियों पर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार हमारी है और अब हिमाचल की बारी है. कांग्रेस का बदहवास होना और गुस्से में आकर टिप्पणियां करना स्वाभाविक है.
परिवर्तन रथ यात्रा के आठवें दिन भारी बारिश के बीच यात्रा सुबह पक्का भरो से शुरू होते हुए मटाहनी, खग्गल, नालटी, चंगर, बाडी फरनोल होते हुए, वापिस हमीरपुर शहर पहुंची. इस यात्रा में प्रदेशाध्यक्ष सपताल सत्ती, प्रभारी प्रवीण शर्मा भी मौजूद रहे.इस यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखा और जगह -जगह पर लोगों ने रथ यात्रा का स्वागत किया.
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि परिवर्तन यात्रा पर कांग्रेस की बौखलाहट सामने दिख रही है और लोगों के अपार जनसर्मथन होने से कांग्रेस घबरा रही है. पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार ही बढाया है, विकास कार्य ठप्प पड़े है.