शिमला. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश में प्रचार करने के लिए आभार व्यक्त किया.
बीजेपी सत्ता से बेदखल हो गई है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी और सरकार का गठन किया है. रिवाज बदलने का दावा करने वाली भाजपा को जनादेश नहीं मिला. ऐसे में अब पार्टी में हार को लेकर मंथन का दौर जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. संसद भवन में जयराम ठाकुर पीएम से मिले और हार के कारणों पर चर्चा की.
जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं का फीडबैक दिया
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने PM मोदी को अवगत करवाया कि आखिर किन बड़ी वजहों के चलते मिशन रिपीट पूरा नहीं हो सका. चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार प्रत्याशियों और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करते रहे हैं. इस फीडबैक को भी उन्होंने प्रधानमंत्री के सामने रखा. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की हार का एक बड़ा कारण बागियों का चुनाव लड़ना रहा.
वहीं, सूबे में दो सीमेंट फैक्ट्री में उत्पादन ठप होने पर जयराम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आते ही सीमेंट के 2 फैक्ट्रियां बंद हो गईं हैं. सरकार सही से उन्हें हैंडल नहीं कर पा रही है. अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है. कई नेता तो कह रहे हैं कि हमें भी डिप्टी सीएम बनाया जाए.
OPS को बताया हार का बड़ा कारण
विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार का बड़ा कारण उन्होंने पुरानी पैंशन बहाली को बताया. जिस पर कर्मचारियों के एक वर्ग को नाराजगी का सामना करना पड़ा. दूसरा बड़ा कारण पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ अपनी ही पार्टी के नेताओं का चुनाव लड़ना रहा है.
कई स्थानों पर भीतरघात के कारण भी हार का मुँह देखना पड़ा. अब भाजपा के सत्ता में बाहर होने के बाद आलाकमान को नेता प्रतिपक्ष का चयन करना है. इसके बाद पार्टी मिशन-2024 यानि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी.
उन्होंने कहा कि अब भाजपा वर्ष, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी करेगी. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष के पद पर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब भाजपा विपक्ष में है और पार्टी विधानसभा के अंदर और बाहर जनहित से जुड़े मामलों को उठाएगी.
यह पहली बार था जब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं. जहां एक तरफ गुजरात में बीजेपी ने जीत का नया रिकॉर्ड स्थापित किया, वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने का दावा पूरा नहीं हो सका. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को सिर्फ 0.9 फीसदी वोटों से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हार की बड़ी वजहों को लेकर भी चर्चा की.
जल्द होगा नेता प्रतिपक्ष का चुनाव
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कुल 68 में से बीजेपी को 25 सीटें मिली हैं. बीजेपी जल्द विधायक दल की बैठक कर नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करेगी. पहले यह बैठक 21 दिसंबर को धर्मशाला में होनी थी, लेकिन सत्र टलने की वजह से बैठक भी फिलहाल टल गई है. बीजेपी विधायक दल की इस बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक हिमाचल पहुंचेंगे, जिनकी देख-रेख में यह बैठक होगी.