गिरिडीह. पुलिस ने चार नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सभी नक्सली सिद्धू कोडा दस्ते से हैं. नक्सलियों के पास से लोडेड राइफल, 170 राउंड गोली और अन्य सामग्री बरामद हुई है.
गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार नक्सली जमुई और गिरिडीह में सक्रिय रहे हैं. इनमें सीमांचल जोन का नक्सली कमांडर भी है. नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तार नक्सलियों में संजय हासदा, सुखदेव मुर्मू, प्रकाश मुर्मू और अंबु मरांडी शामिल हैं. सभी नक्सलियों को देवरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.