मंडी (जोगिंद्रनगर). हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट, स्कूल ऑफ नर्सिंग जोगिंद्रनगर के प्रांगण में वीरवार को संस्थान में नए बैच के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया.
समारोह में सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर के एसएमओ डॉ. जितेंद्र चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उनके साथ दंत चिकित्सक डॉ. रणदीप व सर्जन डॉ. विक्रम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस अवसर पर संस्थान के बोर्ड आफ डायरेक्टर अभिषेक मंडलयाल अपने सम्बोधन में कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिमालयन नर्सिंग कॉलेज जोगिंद्रनगर द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा है.
छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए
उन्होंने कहा कि इस समारोह का असली मकसद संस्थान में नर्सिंग की पढ़ाई करने आई छात्राओं के लिए एक यादगार लम्हा प्रस्तुत करना है. जो उनकी जिंदगी में हमेशा एक अच्छी याद बन कर रहे. वहीं संस्थान के प्रधानाचार्य संजय कुमार सैनी ने फ्रेशर्स पार्टी के सफल आयोजन के लिए संस्थान की अध्यापिकाओं का तहेदिल से धन्यवाद किया.
उन्होनें समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापिकाओं एवं छात्राओं के अथक प्रयासों से ही ये समारोह इतने अच्छे तरीके से आयोजित हो पाया है. समारोह में संस्थान कि छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. जिनमें संस्थान की तृतीय व द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा भाग लिया गया.
इस दौरान संस्थान की छात्राओं ने पहाड़ी नाटी, पंजाबी, गिद्दा और बॉलीवुड डांस सहित अनेकों रंगारंग कार्यक्रम पेश किए. संस्थान की छात्राओं द्वारा सोलो सोंग भी पेश किए गए. संस्थान की तृतीय वर्ष र्की छात्राओं द्वारा मंच पर कैट-वाक व इंट्रोडक्शन राउंड का आयोजन भी किया गया. छात्राओं से संस्थान के निर्णायक सदस्यों द्वारा उनके नर्सिंग से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए. जिसके आधार पर को आशा को मिस अटायर, एकता वालिया को मिस चार्मिंग, एकता शर्मा को मिस पर्सनालिटी व प्रियंका कौंडल को मिस फ्रैशर्स चुना गया. इस अवसर पर संस्थान के एमडी राजेंद्र मंडयाल, कमला मंडयाल, डॉ. हिमाद्री बावा, सिविल अस्पताल कि स्टाफ नर्सोंं सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.