सोलन. कृषि मंत्री रामलाल मार्कण्डे द्वारा सोलन में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की घोषणा करने पर भाजपा मंडल ने उनका धन्यवाद किया. इस मौके पर भाजपा नेता राजेश कश्यप ने कहा कि सोलन के किसानों की काफी समय से टमाटर पर आधारित उद्योग लगाने की मांग थी. जिसे कृषि मंत्री ने पूरा करने की घोषणा कर दी है.
इस उद्योग के स्थापित होने से कृषकों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी. उन्होंने कहा कि वह सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में जा कर लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे है. सोलन में 35 उठाऊ पेयजल योजनाओं की हालत को सुधारा जा रहा है हॉस्पिटल में चिकित्सकों की व्यवस्था की जा रही है. आपातकाल में चार चिकित्सकों को सोलन में जल्द ही तैनात किया जा रहा है.
मीडिया को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता राजेश कश्यप ने कहा कि सोलन के किसानों के लिए भाजपा सरकार ने आते ही टमाटर पर आधारित उद्योग लगाने की घोषणा कर दी है. जिसका वह कृषि मंत्री रामलाल मार्कन्डे का समस्त किसानों की ओर से धन्यावाद करते है. सोलन में इस टमाटर पर आधारित उद्योगों से जहां एक ओर इसका किसानों को फायदा मिलेगा वहीं दूसरी और बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे.