शिमला. शिमला के ठियोग में एक 10वीं की छात्रा का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने पुष्टि की है कि छात्रा से गैंगरेप हुआ है.उसकी हत्या गला घोंट कर की गई थी. इसका खुलासा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ है. उसमें एक खुलासा यह भी हुआ कि छात्रा ने बचने की बहुत कोशिश की थी लेकिन वह खुद को बचा नहीं सकी. उधर, पुलिस ने इस मामले की जांच को तीन टीमों का गठन किया है. उल्लेखनीय है कि कोटखाई पुलिस को ठियोग के जंगल में छात्रा का नग्न अवस्था में शव मिला था.
पुलिस की एक टीम आरोपियों तक पहुंचने के लिए सुराग जुटाने में लगी रही. वहीं, दूसरी टीम इस अनसुलझी घटना का पर्दाफाश करने के लिए छात्रा की सहेलियों से पूछताछ की और तीसरी टीम उसके शव को लेकर पोस्टमार्टम करवाने आईजीएमसी पहुंची थी.
4 जुलाई को हुई थी लापता
बताया जाता है कि छात्रा के मर्डर और गैंगरेप की घटना में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. कोई भी आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है. मूल रूप से ठियोग की रहने वाली यह छात्रा कोटखाई में अपने मामा के घर में रहती थी. वह कोटखाई में एक सरकारी स्कूल की छात्रा थी और 4 जुलाई को अचानक लापता हो गई थी. 2 दिन बाद उसका शव जंगल में पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस अब घटनास्थल के आसपास हत्या के सबूत जुटाने और संबंधित पहलुओं को खंगालने में जुट गई है.
Sharm aati hai Aisa Kuch ho rah Dev Bhoomi par